गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

आवागमन साधनों के विस्तार की जरुरत-उइके

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि बस्तर के विकास को गति देने के लिए रेल, सड़क और हवाई संपर्क जरूरी है। सुश्री उइके ने कहा कि बस्तर के लोगों और यहां के अधिकारियों से चर्चा में भी यही बात सामने आई है। आवागमन के साधनों में विस्तार से विकास को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण के साथ ही साथ शहरी विकास भी सतत प्रक्रिया के तहत होना चाहिए।

चार दिन के जगदलपुर और कोंडागांव के दौरे पर कल जगदलपुर पहुंची सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि बस्तर में नई रेललाइन की कुछ परियोजनाएं लंबित हैं। इसी तरह सड़कों का उन्नयन , कच्ची सड़कों का डामरीकरण, नई सड़कों का निर्माण, वायुयान की सेवा में विस्तार आदि क्षेत्र में भी काम करने की जरूरत है।
सुश्री उइके ने बताया कि पिछले दिनों वह दिल्ली में प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से मिली थीं। छत्तीसगढ़ विशेषकर यहां के आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा करती हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों को मिलकर यहां के विकास को आगे बढ़ाने की जरूरत है। काम हो रहा है पर इसकी गति और बढ़ाई जाएगी तो इसका फायदा जल्दी मिलेगा। पर्यटन को लेकर बस्तर में काफी संभावना है। इस क्षेत्र में काम के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

Leave a Reply