NEET-PG का एंट्रेंस एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. जिन छात्रों ने NEET के एंट्रेंस टेस्ट के लिए अपने आवेदन फॉर्म में कोई गलती कर दी है उस गलती को सुधारने के लिए एक मौका नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन ने दिया है. अब आप NEET एप्लीकेशन फॉर्म की ऑफिसियल वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर जाकर अपने भरे हुए फॉर्म में करेक्शन कर सकते है. करेक्शन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा को छात्रों के लिए 2 अप्रैल से दोबारा खोला गया है जो 4 अप्रैल तक खुला रहेगा. आप अपनी फोटोग्राफ, सिग्नेचर और थम्ब इम्प्रेशन में सुधार कर सकते है.
NEET-PG का एंट्रेंस एग्जाम पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (एमडी), मास्टर ऑफ़ सर्जरी और मेडिकल के डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए जरुरी होता है. इसके अलावा यह एंट्रेंस एग्जाम विदेशी छात्रों के मेडिकल संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए भी जरुरी होता है.
NEET का एंट्रेंस एग्जाम 18 अप्रैल को होना है जिसके लिए सभी छात्रों के एडमिट कार्ड 12 अप्रैल तक नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे. एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट मई 2021 तक घोषित किया जाएगा.
इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट द्वारा किया जाएगा जिसमे 200 मल्टिपल चोइस प्रशन होंगे. इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कैंडिडेट को 3 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. हर सही उत्तर के लिए 4 मार्क्स मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 मार्क काटें जाएँगे.