गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

एनआईए ने मध्यप्रदेश में चार को किया गिरफ्तार, आज पेश किए जाएंगे अदालत में : गृह मंत्री

जबलपुर : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राज्य से चार लोगों को गिरफ्तार किया है और आज चारों को अदालत में पेश किया जाएगा। डॉ मिश्रा ने यहां संवाददताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कल कई स्थानों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर एनआईए ने कार्रवाई की है। इंदौर और उज्जैन से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इंदौर के अब्दुल करीम, अब्दुल साजिद, मोहम्मद जावेद और उज्जैन के मोहम्मद जमील पर यूएपीए की धाराएं लगाई गई हैं। आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों जैसे लोगों को प्रशिक्षण देना, उनका ‘ब्रेनवॉश’ करना आदि में लिप्त हैं।

Leave a Reply