फगवाड़ा : गुरुद्वारा छेवीं पातशाही में एक युवक को कथित रूप से बेअदबी के संदेह में मार डालने के आरोप में गिरफ्तार निहंग सिख रमनदीप मंगुमथ की पुलिस हिरासत बुधवार को एक और सप्ताह बढ़ाने का आदेश फगवाड़ा की एक अदालत ने दिया। बांसनवाला बाजार स्थित गुरुद्वारे में पिछले सप्ताह घटी इस घटना के लिये रमनदीप को 17 जनवरी को पुलिस हिरासत में भेजा गया था। रमनदीप की हिरासत अवधि आज समाप्त होने पर उसे वरिष्ठ मण्डल न्यायिक दंडाधिकारी सुलेखा दड़वाल के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने पुलिस के अनुरोध पर आरोपी की हिरासत 31 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश दिये।
फगवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच सभी पहलुओं से कर रही है और जांच जारी है।