अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक निरीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में विवादित ज़मीन पर राजस्व विभाग के बगैर कब्ज़ा दिलाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनने के बाद मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई थी।
मामले की गंभीरता के मद्देनजर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार रात नगर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम अमरीश त्यागी,सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र राठी,हेड कांस्टेबल सुधीर तोमर, महिला कांस्टेबल नाजमा, आरक्षी हर्ष कुमार, सौरभ सिंह, स्वदेश सिंह, संदीप कुमार, तथा दीपक कुमार समेत नौ पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ बुधवार रात्रि में कार्रवाई करते हुए लाइन हाज़िर कर दिया।