गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अंतराज्यीय गिरोह का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े कुख्यात और पचास हजार रुपए के इनामी मोहन ठाकुर को आज गिरफ्तार कर लिया। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात मोहन ठाकुर के झारखंड के जसीडीह में छिपे होने की सूचना पर कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जसीडीह के एक ठिकाने पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया।

पकड़े गए कुख्यात के विरुद्ध हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी आदि के कुल तीस मामले भागलपुर, कटिहार, मुंगेर और झारखंड के साहेबगंज जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज है। उक्त संगीन मामलों में से सर्वाधिक 22 मामले सिर्फ कटिहार जिले में दर्ज है।
श्री कुमार ने बताया कि मोहन ठाकुर कटिहार में हुए गैंगवार का मुख्य अभियुक्त है। इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर में एक आपराधिक मामले में वह चार साल तक जेल की सजा काट चुका है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार एवं झारखंड पुलिस का वांछित कुख्यात मोहन ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए बिहार सरकार ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और भागलपुर एवं कटिहार जिलो के टाॅप दस कुख्यातों में वह शामिल था।

Leave a Reply