गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कुख्यात अपराधी सोनु कुमार गिरफ्तार

पटना: बिहार में पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी सोनु कुमार को पुलिस ने मनेर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), पटना शरत आर. एस ने बताया कि गुरूवार की देर रात सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सोनु कुमार मनेर के सोनमरवा में अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और उक्त ठिकाने पर छापेमारी की गयी। पुलिस को देखते हीं अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। गोली लगने से सोनु कुमार घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सोनू के अन्य साथी मौके का लाभ उठाकर फरार हो गये। शरत ने बताया कि सोनु कुमार को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। सोनू कुमार के विरूद्ध दानापुर और मनेर में हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply