गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पल्स पोलियो मुहिम के पहले दिन सात लाख से अधिक प्रवासी बच्चों को पोलियो की बूँदें पिलाईं

चंडीगढ़ : पंजाब के 12 जिलों में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम के पहले दिन 701675 प्रवासी बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाई गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सोमवार को यहां बताया कि इस मुहिम को सुचारु ढंग से चलाया जा रहा है और इसके तहत 100 प्रतिशत बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाईं जाएंगी। सभी पांच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की बूँदें पिलाई जाएगी और प्रवासी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब में बड़ी संख्या में प्रवासी आबादी होने के कारण ज़्यादातर बच्चे पोलियो बूँदें पिलाने के रोज़मर्रा के सेशनों का लाभ नहीं उठा पाते, जिस कारण वे कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इन बच्चों की सुरक्षा के लिए यह विशेष पल्स पोलियो मुहिम 18-20 सितम्बर तक चलाई जा रही है।

पहले दिन के दौरान पठानकोट 70.43 प्रतिशत, तरन तारन 58.17 प्रतिशत, एस. बी. एस. नगर 54.02 प्रतिशत, पटियाला 49.93 प्रतिशत, अमृतसर 47.12 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब 43.41 प्रतिशत, मानसा 42.83 प्रतिशत, फाजिल्का 42.61 प्रतिशत, मोगा 42.30 प्रतिशत, बठिंडा 41.97 प्रतिशत, मुक्तसर साहिब 38.77 प्रतिशत और फरीदकोट 37.53 प्रतिशत रही है।
उन्हाेंने बताया कि मुहिम के पहले दिन बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाने के लिए पोलियो बूथ बनाऐ गए थे और अब पंजाब स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बकाया बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाएंगी। अभिभावकों से अपील की है कि वे मुहिम में अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए बूँदें ज़रूर पिलाएं और अपने बच्चों के साथ-साथ देश का भविष्य भी पोलियो से सुरक्षित बनाने में योगदान डालें।

Leave a Reply