गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक की मौत, एक घायल

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र के बटालियन रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में आज ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। मकरोनिया सीएसपी केतन अडलक के अनुसार शाम को बटालियन रोड पर स्थित राय हॉस्पिटल परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर उतारे जा रहे थे। इसी दौरान एक सिलेंडर गिर गया और फट गया जिसमें एक मजदूर रूपेंद्र कोरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर ऋषि अहिरवार घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल प्रभाव से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Leave a Reply