गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल तथा बीजापुर के पीडिया के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा , स्पेशल टास्क फोर्स तथा सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान जवानों की पुरंगेल तथा पीडिया के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद एवं नक्सल सामग्री जब्त की गयी है। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। मृतक नक्सली की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply