बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर में एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब दो बजे माता देवालय वार्ड के शांतिनगर में अखिलेश यादव (50) का रक्त रंजित शव मिला। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मिल में मजदूरी का काम करता था।