वनप्लस हैरी पॉटर लिमिटेड एडिशन के नाम से अपनी एक स्मार्टवॉच भारतीय मार्केट में जल्द उतारेगा। यह स्मार्टवॉच उन सभी लोगों को आकर्षित करेगी जिन्हें हॉलीवुड की फेमस फिल्म सीरीज ‘हैरी पॉटर’ में दिलचस्पी है। इस वॉच का डिजाइन भी हैरी पॉटर की थीम पर बनाया गया है, साथ ही सेटिंग आप्शन में हैरी पॉटर की थीम को कई तरह से कस्टमाइजेशन किया जा सकता है।स्पेशल एडिशन वाली यह स्मार्टवाच 110 वर्कआउट मोड के साथ आती है, जिसमें हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल जैसे कई तरह के सेंसर आते है, जिनका उपयोग आप अपने डेली इस्तेमाल में कर सकते है।
भारत में कब शुरू होगी इस स्मार्टवॉच की सेल
भारत में इस वाच की कीमत लगभग ₹17000 होगी। अगर आप भी इस लिमिटेड एडिशन वॉच को खरीदना चाहते हैं तो आपको वनप्लस के ऑफलाइन ऑफिशियल स्टोर पर जाकर यह वॉच मिल सकती है। अगर ऑनलाइन लेना चाहते है तो इसके लिए वनप्लस की भारतीय अधिकारिक वेबसाइट oneplus।in पर जाकर खरीद सकते है, इसके अलावा रेड केबल क्लब ऐप पर भी आप इस वॉच को खरीद सकते हैं। इस वॉच की सेल 21 अक्टूबर से शुरू होगी।
वनप्लस लिमिटेड एडिशन स्मार्ट वॉच के फीचर
लिमिटेड एडिशन स्मार्ट वॉच मैं 1.39 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस ने इस वॉच की स्ट्रैप को वेगन लेदर से बनाया है। वनप्लस की सामान्य वॉच की तरह ही इस लिमिटेड एडिशन में भी कॉल्स, नोटिफिकेशंस, म्यूजिक और हेल्थ से जुड़े एप्स बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेंगे। इसके अलावा आप इस वॉच को वनप्लस टीवी के रिमोट कंट्रोल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। यह वॉच ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी के साथ आती है जो कि वाटर प्रूफ भी है। घड़ी का बैटरी बैकअप बहुत शानदार है सिंगल चार्ज पर यह 14 दिन का बैकअप देती है और 5 मिनट के चार्ज पर 24 घटे का बैकअप मिलता है। यह वॉच फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।