गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता : आतिशी

नयी दिल्ली : आतिशी ने आज कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएँ और शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता रही है।
सुश्री आतिशी ने यह दिलशाद गार्डन के सर्वोदय विद्यालय जे एंड के ब्लॉक में छात्रों को ज़मीन पर बैठाने के मामले में स्कूल प्रधानाचार्य पर अनुशासनात्मक कारवाई के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने सभी ज़िले के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह प्रत्येक सप्ताह अपने ज़िले के कम से कम 5 स्कूलों का निरीक्षण करें और विभाग को उसकी रिपोर्ट सौंपे।
उन्होंने कहा कि स्कूल में निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को स्कूल में बुनियादी सुविधाएँ जैसे पीने के पानी की उपलब्धता, शौचालय, लाइट्स, साफ़-सफ़ाई, पर्याप्त मात्रा में अच्छी क्वालिटी के डेस्कों की उपलब्धता, स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर, बच्चों की सेफ्टी-सिक्योरिटी, स्टूडेंट-क्लासरूम अनुपात इत्यादि का ख़ास ख़याल रखने के निर्देश दिए है।
शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए गए है कि, यदि निरीक्षण के दौरान स्कूल में किसी प्रकार की समस्या मिलती है तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाये। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है कि, भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, यदि दोबारा किसी स्कूल में ऐसा पाया जाता है कि डेस्क होने के बावजूद बच्चों को ज़मीन पर बैठाया जाता है तो इस स्थिति में सख़्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply