गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

गुरदासपुर में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

जालंधर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पाकिस्तान के नागरिक को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुये गिरफ्तार किया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गुरदासपुर जिले में तैनात बीएसएफ जवानों ने मंगलवार को सीमा बाड़ के आगे क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तुरंत चुनौती दी और उसे सीमा बाड़ के पास पकड़ लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्ति ने पाकिस्तानी नागरिक होने का खुलासा किया। बीएसएफ ने पकड़े गये व्यक्ति को आगे की जांच के लिये पंजाब पुलिस को सौंप दिया।

Leave a Reply