दिल्ली में आज एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो दिल्ली में आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने भी दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले का अलर्ट भेजा था जिसमें कहा गया था कि दिल्ली पर आतंकी साजिश की कोशिश चल रही है जिसके बाद दिल्ली के आला अफसरों ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
भारतीय नकली पहचान पत्र के साथ हथियार भी मिले
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज दिल्ली से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से कुछ हथियार भी बरामद किये है। पकड़े गए आंतकवादी का नाम मोहम्मद अशरफ है जिसकी नागरिकता पाकिस्तान की है। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने इस आंतकवादी को लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से गिरफ्तार किया। इस संदिग्ध व्यक्ति के पास से भारत के नकली पहचान पत्र भी मिले हैं इन फर्जी कागजों की मदद से ही आंतकवादी किराए पर रमेश नगर में रह रहा था। पुलिस ने अचानक ठिकाने पर रेड करके आतंकी को धरदबोचा।
पुलिस को इस आतंकवादी के पास से हथियार बरामद हुए है जिसमे एक एके-47 के साथ उसकी 60 बुलेट(राउंड) बरामद हुई है साथ में अलग से एक्स्ट्रा मैगजीन भी बरामद हुई है। एके-47 के अलावा इसके पास एक हैंड ग्रेनेड और साथ में दो पिस्तौल मिली जिसकी 50 गोलियां भी इसके पास मिली है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार करके इसके ऊपर एक्ट, आर्म्स एक्ट,गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम), एक्सप्लोसिव एक्ट के साथ कई अन्य धाराएं लगाईं गई है। जिस इलाके में इस व्यक्ति को पकड़ा गया है पुलिस उस इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है और इससे पूछताछ की जा रही है किसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे।