गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पाकिस्तानियों ने पुलिस सुरक्षा में मेरे आवास के बाहर प्रदर्शन किया

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को कहा कि देश के के किसानों को दिल्ली में आने की भी इजाज़त नहीं है जबकि पाकिस्तानियों को पुलिस सुरक्षा और सम्मान के प्रदर्शन करने दिया जा रहा है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “पाकिस्तानियों को पूरी पुलिस सुरक्षा और सम्मान के साथ मेरे घर के बाहर प्रदर्शन करने की इजाज़त और इस देश के किसानों को दिल्ली में आने की भी इजाज़त नहीं? भारत के किसानों पर अश्रु गैस के गोले, लाठियां, डंडे और गोलियाँ? और पाकिस्तानियों को इतना सम्मान?”
उन्होंने कहा, “आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया। भाजपा ने इनका पूरा समर्थन किया। इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि दिल्ली की जनता द्वारा भारी बहुमत से चुने गए मुख्यमंत्री को हमारे मुल्क में घुसकर माफ़ी मांगने को कह रहे है? और भाजपा इनका समर्थन कर रही है? भाजपा मुझसे नफ़रत करते-करते पाकिस्तानियों के साथ खड़ी हो गई, भारत के साथ ग़द्दारी करने लगी? इस सीएए के बाद ये पाकिस्तानी पूरे देश में फैल जाएंगे और इसी तरह हमारे ही मुल्क के लोगों को इस तरह हड़काएंगे और हुड़दंग करेंगे। भाजपा इन्हें अपना वोट बैंक बनाना चाहती है।”
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने आज यहां श्री केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन किया। इन शरणार्थियों में श्री केजरीवाल के उस बयान को लेकर गुस्सा है जिसमें उन्होंने कल कहा था कि अगर पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी भारत आएंगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाएगी।

Leave a Reply