भोपाल: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा आज कर दी गयी और इसकी प्रक्रिया 30 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हो जाएगी। तीन चरणों मेें चुनाव जून और जुलाई माह में संपन्न कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की और कहा कि इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम भी घोषित किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर कराए जाएंगे।
प्रताप सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना सभी कलेक्टर 30 मई को जारी करेंगे आौर नामांकनपत्र दाखिले का कार्य शुरू हो जाएगा। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण में 01 जुलाई को और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 08 जुलाई को होगा। इसके बाद 15 जुलाई तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। ये चुनाव मतपत्र के जरिए कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और 8000 से अधिक ग्राम पंचायतों, दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायतों और 7600 से अधिक ग्राम पंचायत और तीसरे व अंतिम चरण में 92 जनपद पंचायतों और 6600 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे।
राज्य में जिला पंचायत सदस्यों के 875, जनपद पंचाायत सदस्यों के छह हजार 771, सरपंचों के 22 हजार 921 और पंचों के तीन लाख 63 हजार 726 पद रिक्त हैं। त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में कुल तीन करोड़ 93 लाख 78 हजार 502 मतदाता हैं। इनमें पुरुषों की संख्या दो करोड़ तीन लाख 14 हजार 793 और महिलाओं की संख्या एक करोड़ 90 लाख 62 हजार 749 है। राज्य में कुल 960 अन्य मतदाता हैं।
प्रदेश में कुल 71 हजार 643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग सवा चार लाख मतदानकर्मी नियुक्त किए गए हैं। समस्त पदों की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के परिणामों की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर ही होगी।
