गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पार्वती नदी में चार बालिकाओं के बहने से मची हड़कंप

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में धौलपुर के मनिया थाना इलाके के बोथपुरा गांव में आज सुबह चार बालिकाओं के पार्वती नदी में बहने से हड़कंप मंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ऋषि पंचमी के पर्व पर गांव की करीब 20 से अधिक बच्चियां नदी में नहाने के लिए गई थी जहां गहरे पानी में जाने से चार बालिकाएं नदी में बह गई।
घटना की सूचना के बाद पहुंचे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं स्थानीय गोताखोरों की तरफ से बच्चियों की तलाश शुरू की गई है। सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। पुलिस के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हुए है। फिलहाल गांव में मचे हड़कंप के बीच नदी के पानी मे लापता बच्चियों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ है।

Leave a Reply