गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पद्मव्यूह’ बन गया है पपेरलीक का संकट

Nagpur: Congress leader Rahul Gandhi speaks during party's 'Hain Tayyar Hum' rally organised on party's foundation day, in Nagpur, Thursday, Dec. 28, 2023. (PTI Photo)(PTI12_28_2023_000205B)

नयी दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पेपरलीक को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि पूरे देश में पेपरलीक हो रहे हैं और छात्रों के भविष्य के लिए यह ‘पद्मव्यूह’ संकट बन गया है।

राहुल गांधी ने कहा “ छह राज्यों में 85 लाख बच्चों का भविष्य ख़तरे में-पेपर लीक हमारे युवाओं के लिए सबसे ख़तरनाक पद्मव्यूह बन गया है। पेपर लीक मेहनती छात्रों और उनके परिवारों को अनिश्चितता और तनाव में धकेल देता है, उनके परिश्रम का फल उनसे छीन लेता है। साथ ही यह अगली पीढ़ी को गलत संदेश देता है कि बेईमानी, मेहनत से बेहतर हो सकती है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”
उन्होंने कहा “ अभी एक साल भी नहीं हुआ जब नीट पेपर लीक ने देश को झकझोर दिया था। हमारे विरोध के बाद मोदी सरकार ने नए कानून के पीछे छुप कर उसे समाधान बताया, लेकिन इतने सारे हालिया लीक ने उसे भी विफल साबित कर दिया। यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर है। इसका खात्मा सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को मतभेद भुलाकर, मिलकर कड़े कदम उठाने से होगा। इन परीक्षाओं की गरिमा बनी रहना हमारे बच्चों का अधिकार है और इसे हर हाल में सुरक्षित रखना होगा।”

Leave a Reply