गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में खुलेगा पासपोर्ट केंद्र

Indian Ministry of External Affairs will increase Passport Facilitation Center

भारतीय नागरिकों की पासपोर्ट सुविधाएं सुगम और आसान बनाने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चूका है। इस प्रोजेक्ट के तहत मंत्रालय की तरफ से यह योजना बनाई गई है कि पासपोर्ट की जन सेवा सुविधा का फायदा ऐसे लोगों को भी हो जिनके नजदीक पासपोर्ट केंद्र नही है। ऐसे लोगों को सुविधाएं लेने के लिए अपने निवास स्थान से दूर जाना पड़ता है। वरिष्ठ नागरिकों को इसमें काफी मुश्किल होती है.

TCS की तरफ से बनाये जाएंगे पासपोर्ट सुविधा केंद्र

इस समस्यां के समाधान के लिए विदेश मंत्रालय ने आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (पीएसपी-वी2.0) के दूसरे चरण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को लोगों को यह सुविधा देने की लिए सर्विस प्रोवाइडर के तौर नियुक्त किया गया है। इसके बाद अब प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक सेवा केंद्र खोले जाएंगे जहाँ पहले से और कोई पासपोर्ट सेवा केंद्र(पीएसके) या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) नहीं है।

वर्तमान सुविधा केद्रों की बात की जाए तो अभी कुल मिला कर देश में 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र, 428 पीओपीएसके और 36 पासपोर्ट कार्यालय चालू हैं। नए प्रोजेक्ट के तहत इनकी संख्या बधाई जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपने नजदीकी केन्द्रों पर पासपोर्ट सुविधा का फायदा उठा सकें।

Leave a Reply