अहमदाबाद : भूपेंद्र पटेल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार को अहमदाबाद जिले के साणंद से 700 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। पटेल ने अहमदाबाद जिले के साणंद, बावला तथा विरमगाम के नलकाँठा (नल सरोवर तटवर्ती) क्षेत्र में 402 करोड़ रुपये के सिंचाई सुविधा के कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने साणंद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का ई- शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने देश के नागरिकों को सुराज्य (गुड गवर्नेंस) की प्रत्यक्ष अनुभूति करायी है। देश के इन दो सपूतों ने देश और दुनिया को दिखा दिया है कि अंतिम छोर के मानव तक विकास किस प्रकार पहुँच सकता है। इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण आज एक ही दिन में 700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के ई-शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों का आयोजित होना है। अहमदाबाद जिले के साणंद एवं बावला तथा वीरमगाम तहसील के नलकाँठा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के कार्यों के शिलान्यास से इस क्षेत्र की 40 वर्ष पुरानी समस्याओं का निवारण भी हुआ है।
श्री पटेल ने कहा कि अहमदाबाद जिले के साणंद एवं बावला तथा विरमगाम के नलकाँठा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए किसानों को पानी मुहैया कराने के लिए 402 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस कार्य के लिये कार्यादेश भी दे दिया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्य पूर्ण होने पर इस नलकाँठा क्षेत्र के 39 गाँवों को नर्मदा का पानी मिलने लगेगा।
उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के लोकार्पण की चर्चा करते हुये कहा कि उन्होंने गत 10 फरवरी को लगभग एक लाख 32 हजार प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण किया तथा 10 लाख लोगों को मार्गदर्शन प्रदान किया। आज केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह के संसदीय क्षेत्र में अहमदाबाद नगरीय विकास प्राधिकरण (औडा) द्वारा साणंद में 83.81 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माणाधीन 756 ईडब्ल्यूएस आवासों का ड्रॉ सम्पन्न हुआ है।
श्री शाह के संसदीय क्षेत्र में हुये विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम छोर के मानव तक पीने की पानी की व्यवस्था करनी हो या फिर सड़क-मार्ग जैसे जनोन्मुखी जैसे कार्य हों श्री अमित शाह ने प्रत्येक कार्य को सदैव प्राथमिकता देकर उसे समय पर पूर्ण कराया है। पूरे देश का ध्यान रखने के साथ-साथ उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र का भी उतना ही ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने अपने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में पर्यावरणानुकूल 23000 से भी अधिक विकास कार्यों की भेंट नागरिकों व ग्रामीणजनों को दी है।
इस अवसर पर ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या पर चर्चा करते हुए श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज समग्र दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से परिचित है। इतना ही नहीं जब वर्षा का पैटर्न भी बदल गया है, तब ऐसी स्थिति में पेड़ लगाना और उनका जतन करना बहुत आवश्यक है। इसके साथ ही गांधीनगर देश का सर्वश्रेष्ठ लोकसभा क्षेत्र बने उस दिशा
में सभी कार्य हो रहे हैं।