गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पटेल ने विजयादशमी पावन पर्व पर किया शस्त्र पूजन

गांधीनगर : भूपेंद्र पटेल ने विजयादशमी के पावन पर्व पर मंगलवार को यहां शस्त्र पूजन किया। पटेल ने इस अवसर पर उनकी सुरक्षा से जुड़े पुलिस सुरक्षा कर्मियों तथा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास प्रांगण में शस्त्र पूजन किया। विजया दशमी- दशहरा शस्त्र पूजन की इस सनातन भारतीय संस्कृति परंपरा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री निवास संकुल में सुरक्षा कर्मियों के साथ शस्त्र पूजन के साथ की थी।
मुख्यमंत्री ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विजयादशमी के अवसर पर अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ शास्त्रोकत विधि से शस्त्र पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर सुरक्षाकर्मियों, जवानों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और उनकी कार्यकुशलता एवं कर्तव्यपरायणता के लिए उन्हें बधाई दी। भूपेंद्र पटेल ने इन सुरक्षाकर्मियों से उनके पारिवारिक जीवन सहित बच्चों की पढ़ाई, जीवन में आध्यात्मिकता के महत्व आदि के बारे में सहज बातचीत की। इस अवसर पर सुरक्षा कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक चिंतन तेरैया सहित पुलिस उपाधीक्षक सहभागी हुए।

Leave a Reply