गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पटेल ने किया ‘नरेन्द्रभाई मोदी मेडिकल कॉलेज’ के रूप में नामकरण

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर‘विश्वास से विकास यात्रा’ कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद महानगर में शनिवार को विभिन्न विकास परियोजनों का लोकार्पण तथा ई-शिलान्यास किया तथा एक मेडिकल कॉलेज का ‘नरेन्द्रभाई मोदी मेडिकल कॉलेज’ के रूप में नामकरण किया।
श्री पटेल ने इसके अंतर्गत अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन(एएमसी) अहमदाबाद महानगर पालिका (अहमदाबाद मनपा) द्वारा पूर्व ज़ोन के वस्त्राल वॉर्ड में अनुमानित 43 करोड़ रुपए के ख़र्च से नवनिर्मित ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम’ का लोकार्पण, थलतेज क्षेत्र में अनुमानित सात करोड़ रुपए के ख़र्च से पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी (जन-निजी भागीदारी) आधार पर निर्मित होने वाले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) का ई-शिलान्यास तथा खोखरा क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज का ‘नरेन्द्रभाई मोदी मेडिकल कॉलेज’ के रूप में नामकरण किया।
श्री पटेल ने आज अहमदाबाद महानगर में आयोजित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योजनागत लाभों को सेचुरेशन प्वॉइंट यानी 100 प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुँचाने के भगीरथ प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में चंद लोगों तक ही योजनागत लाभ पहुँचते थे जबकि आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा सहायता जैसे अनेक योजनागत लाभ डाइरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र यानी डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) सहित विभिन्न माध्यमों की सहायता से घर-घर पहुँचने लगे हैं।
अहमदाबाद में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण की दिशा में अग्रिम पहल करते हुए राज्य के 22 हज़ार ग्रामीण और नगरीय स्वयं सहायता समूहों की लगभग 2.20 लाख महिलाओं को 300 करोड़ रुपए की राशि के लाभ अर्पित किए गए।

Leave a Reply