गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पटनायक ने ममता से ओडिशा में आलू आपूर्ति बढ़ाने में मांगा सहयोग

भुवनेश्वर : बीजू जनता दल के प्रमुख और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने राज्य में आलू की किल्लत के बीच पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आलू की आपूर्ति बढ़ाने में सहयोग की अपील की है।
पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से ओडिशा के लिए आलू की खेप लेकर चले ट्रक ओडिशा की सीमा में प्रवेश की अनुमति की प्रतिक्षा में खड़े हैं। श्री पटनायक ने सुश्री बनर्जी को शुक्रवार को लिखे पत्र लिखकर ट्रकों को ओडिशा में आने की सहूलियत देने में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है, ताकि राज्य में आलू की आपूर्ति में सुधार हो सके।
श्री पटनायक ने लिखा है कि आप जानती हैं कि हमारे लोगों के लिए आलू एक आवश्यक सामग्री है। बरसात के कारण राज्य में आलू की आपूर्ति कम हाेने से जिससे कीमतें कृतिम रूप से बढ़ा दी गयी हैं और आम जनता परेशान है। उन्होंने लिखा, “मीडिया की खबरों को देखकर लगता है कि पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा पर आलू के ट्रकों की लम्बी कतार (50 से अधिक ट्रक) लग गयी है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप कृप्या हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि ओडिशा में आलू की आपूर्ति सुचारु बनी रहे।”
श्री पटनायक ने मुख्यमंत्री बनर्जी को दोनों प्रांतों सांस्कृतिक संबंधों और दोनों जगह के लोगों में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के प्रति आस्था का उल्लेख करते हुए पूर्व में भी ऐसे अवसरों पर उनके उदार रुख की याद दिलायी है और मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply