अजमेर : राजस्थान में अजमेर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत ने अरांई तहसील में रिश्वत लेने के आरोपी गागुन्दा के पटवारी सरदार सिंह को 15 दिनों के लिये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश जारी किये। अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कल दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये पटवारी सरदार सिंह को रंगे हाथों पकड़ा था। आरोपी पटवारी को आज न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिये।
उल्लेखनीय है कि राजस्व रेकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण के लिये पटवारी ने पीड़ित से तीन हजार रुपये मांगे थे। ब्यूरो द्वारा सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी ने एक हजार रुपये ले लिये और बाद में दो हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगें हाथों गिरफ्तार किया था।