नैनीताल : उत्तराखंड में सतर्कता विभाग की टीम ने ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता में एक पटवारी को 8000 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने पीड़ित से 8000 रुपये की घूस की मांग की। इसके बाद पीड़ित की ओर से इस मामले की शिकायत सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी से की गई। इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। तथ्य सही पाए जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने आरोपी को आज नानकमत्ता उप तहसील के सुनखरी कलां कार्यकाल से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित की ओर से कहा गया कि उसे कृषि भूमि से धान काटने से गांव के कुछ लोगों ने रोक दिया। जब उसने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की तो आरोपी ने जांच आख्या लगाने के नाम पर उसे घूस की मांग की।
पटवारी घूस लेते गिरफ्तार
