अजमेर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति के भगवानपुरा के पटवारी हमीर्दुरहमान कुरैशी को एक मामले में मंगलवार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परिवादी ने अजमेर एसीबी इकाई को शिकायत की कि नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी पटवार हल्का भगवानपुरा अतिरिक्त चार्ज सूरजकुंड पीसांगन अजमेर पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने बाद पटवारी हमीर्दुरहमान कुरैशी निवासी मेवाड़िया रोड़ पीसांगन को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी हैं।