गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सीबीआई जांच को लेकर पटवारी का प्रधानमंत्री मोदी को पत्र

भोपाल : मध्यप्रदेश में किसी भी मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से जुड़े राज्य सरकार के एक कथित फैसले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।
श्री पटवारी की ओर से आज एक्स पर सार्वजनिक किए गए इस पत्र में उन्होंने श्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य सरकार के द्वारा लिया गया एक निर्णय काफी सारे सवाल उत्पन्न करता है, जिनका जवाब जनता को बताया जाना चाहिए।
उन्होंने दावा करते हुए लिखा है, ‘प्रदेश की सरकार ने हाल ही में एक फैसला लिया है, जिसके तहत राज्य में अब सीबीआई की किसी मामले की जांच से पहले राज्य सरकार से लिखित में अनुमति लेनी होगी। मंजूरी मिलने के बाद ही जांच एजेंसियां एक्शन ले पाएंगी, मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास ही गृह मंत्रालय का दायित्व भी है इसलिए बिना उनकी सहमति के निर्णय गृह मंत्रालय द्वारा नहीं लिया जा सकता।’
उन्होंने इस कथित निर्णय को राज्य में इन दिनों चर्चाओं में बने नर्सिंग घोटाले से जोड़ते हुए आरोप लगाया है कि इस घोटाले में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री एवं अन्य नेताओं की भूमिका बिल्कुल स्पष्ट है एवं ऐसा प्रतीत होता है कि यदि सही से जांच हो तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।
श्री पटवारी ने सवाल किया है कि क्या राज्य सरकार को केंद्र सरकार की एजेंसियों पर भरोसा नहीं है? क्या मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर सीबीआई जांच केवल दिखावा है, क्योंकि अगर हर मामले में सीबीआई को राज्य सरकार से ही अनुमति लेनी है तो फिर सीबीआई जांच का मतलब ही क्या रह गया?
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि क्या किसी मंत्री को गिरफ्तारी से बचाने के लिए इस तरीके का निर्णय लिया गया है? राज्य में नर्सिंग घोटाला इन दिनों लगातार चर्चाओं में है। विपक्ष इस मामले में लगातार मंत्री विश्वास सारंग (तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Leave a Reply