लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल 2.0 में पूर्वांचल से भी कई चेहरों को जगह दी गई है |
सूर्य प्रताप शाही: देवरिया की पथरदेवा से विधायक सूर्य प्रताप शाही को फिर से प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है।
डॉ. संजय निषाद: भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के डॉ. संजय निषाद को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है।
ए.के. शर्मा: पूर्व IAS एवं विधान परिषद सदस्य ए.के. शर्मा को भी प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है ।
आशीष पटेल: भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के कोटे से विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल मंत्री बनाए गए जबकि उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हैं।
अनिल राजभर: वाराणसी की शिवपुर सीट से दोबारा जीत दर्ज करने के बाद अनिल राजभर को फिर से प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है।
रवींद्र जायसवाल: वाराणसी शहर उत्तरी सीट से हैट्रिक लगाने वाले रवींद्र जायसवाल को कैबिनेट में जगह मिली है। इस बार भी उन्हें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है।
गिरीश चंद्र यादव: जौनपुर सदर से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचने वाले गिरीश चंद्र यादव को भी इनाम मिला है। इस बार उन्हें फिर से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है।
दयाशंकर सिंह: बलिया नगर से विधायक दयाशंकर सिंह को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है।
संजीव सिंह गोंड: संजीव सिंह गोंड ओबरा से विधायक है और दोबारा मंत्री पद मिला है।
दानिश आजाद अंसारी: योगी कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाया गया है।
दयाशंकर मिश्र “दयालु”: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दयाशंकर मिश्र दयालु को राज्यमंत्री बनाया गया है।