रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण भारत में तेल की कीमतों के बढ़ने के आसार है इसी बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी प्रतिक्रिया इस पर दी है उन्होंने कहा कि हम भारत में तेल की कमी नहीं होने देंगे। आगे हम जो भी निर्णय लेंगे वह हम अपने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लेंगे. केन्द्रीय मंत्री के बयानों में कीमतों को लेकर कोई साफ़ जानकारी नहीं दी गई लेकिन आने वाले समय में केंद्र सरकार इस बारे में सोच समझ कर फैसला लेगी.
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में भी इसका असर पड़ेगा क्योंकि वर्तमान में कच्चे तेल की कीमतें वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स, यूएस ऑयल बेंचमार्क के तहत 130.50 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई है जिसकी कीमत रिकॉर्डतोड़ रफ़्तार से बढ़ती जा रही है.