बागपत : पूर्व केद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर देश में इस्लामी कट्टरता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये यह संगठन सक्रिय है। डा सत्यपाल सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पीएफआई देश का सबसे बड़ा कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन है। उन्होंने कहा कि वह पूरे देश में अपना नैटवर्क फैला चुके पीएफआई को जड़ से खत्म कर इस संगठन पर पाबंदी लगाये जाने की हिमायत करते हैं।
डा सिंह बड़ौत स्थित दिगम्बर जैन कॉलेज में ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रदर्शनी एवं बिक्री कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रदर्शनी में लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, घरेलू उत्पादों का प्रचार प्रसार करने तथा पैकेजिंग पर अधिक ध्यान देने को कहा। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने पीएफआई पर जमकर प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि देश में इस्लामिक कट्टरता को बढ़ावा देने का काम इस समय पीएफआई कर रहा है। देश के 11 राज्यों में एक साथ जिस तरह से पीएफआई के ठिकानों पर कार्यवाही की गई है, उसके लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं। डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि पीएफआई की बढ़ती देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार गंभीर है और इस संगठन की जड़ें बाहर निकाली जायेंगी।