गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, तीन लोगों की मौत, 20 घायल

रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज सुबह मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह लगभग 09 बजे मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन रावटी और धोलावड़ के बीच ग्राम खेड़ी खुर्द में घाटी पर चढ़ते समय ब्रेक फैल हो जाने के चलते रिवर्स होकर 60 फीट गहरी खाई में पलटी खा गया। इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार ग्राम हलदुपाडा निवासी अजय खराडी (15), ग्राम जुलवानिया निवासी नानी बाई (50) और ग्राम हल्दुपाड़ा निवासी लीलाबाई मुनिया (50) की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए रावटी अस्पताल जे जाया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। रावटी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।

Leave a Reply