कानपुर को आज मेट्रो रेल सेवा के रूप नए साल का एक तोफहा मिल गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम में उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम मोदी आज एक दिवसीय कानपुर दौरे पर है जिसके साथ ही वह आज कानपुर की आईआईटी में 54 वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए. उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गाज़ियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मेट्रो सेवाएं पहले से ही चालु है जिसके बाद अब इस लिस्ट में कानपुर भी शामिल हो गया है इस तरह यह यूपी में मेट्रो सेवा देने वाला पांचवा शहर बन जाएगा.
कानपुर को आधुनिक मेट्रो का की सौगात
कानपुर में मेट्रो का उदघाटन करते हुए पीएम मोदी ने मेट्रो परिसर का जायजा लिया. कानपुर मेट्रो का यह प्रोजेक्ट 32 किमी लम्बा है जिसको पूरा करने में लगभग 11 हजार करोड़ रूपये की लागत आएगी. कानपुर में मेट्रो सेवा को जल्द से जल्द संचालित करने के लिए 9 किमी दूरी तक मेट्रो संचालन के लिए 2 वर्ष के बहुत ही कम समय में इसे पूरा कर लिया गया है कानपूर मेट्रो का पहला फेज 9 किलोमीटर लम्बा है जोकि आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक है 10 नवम्बर को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा 9 किमी लम्बे इस फेज पर ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था जिसके बाद इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गयी .
मेट्रो उद्घाटन के बाद आईआईटी कानपुर के छात्रों को पीएम का सन्देश
मेट्रो रेल उदघाटन के बाद पीएम मोदी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (आईआईटी) कानपुर में वार्षिक दीक्षांत समारोह में पहुंचें.वहां पहुंचकर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके आगे के जीवन के लक्ष्यों के लिए प्रेरित किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कानपुर के लिए आज दोहरी ख़ुशी का दिन है क्योंकि एक तरफ कानपुर को मेट्रो की सौगात मिली है वहीं दूसरी और तकनीक की दुनिया को आप जैसे अनमोल उपहार मिलने जा रहे है. मैं आज मैं आपको शुभकामनाएं देता हूँ और बधाई देता हूँ. आप जहां पहुंचे है और जो योग्यता आपने हासिल की है उसके पीछे आपके माता पिता और मार्गदर्शक है. मैं उन सभी लोगों के अप्पे जीवन में इस योगदान के ललिए हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ.
आज जब आप अपनी शिक्षा पुरी करके निकल रहे है आपने अपने जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन देखा होगा शुरुआत में आपका जीवन अपने करीबी दोस्तों और करीबियों के बीच तक ही सिमित होगा लेकिन अब आप बाहरी दुनिया की माहौल से भी परिचत हुए होंगे. इस संस्थान ने आपको बाहरी दुनिया के लिए योगदान देने वाला बना दिया है. आपको जीतना सीखने को मिला उतना आपने अपने साथियों और अपने टीचर्स के बीच शेयर किया. आपके विचारों ,व्यक्तित्व,का विकास हुआ. आप जहां भी जाएंगे वहां अपने काम से भारत का नाम रोशन करेंगे. ट्रेनिंग स्किल के दम पर आप प्रैक्टिकल वर्ल्ड में मजबूती से आगे बढ़ेंगे. यहाँ के अनुभव आपके आगे के जीवन के लिए काम आएगा.
आज आप अपने उज्वल भविष्य की यात्रा कर रहे है जो देश के लिए सफलताओं से भरी होगी . हम सभी अमृत महोत्सव मना रहे है, कानपुर का शानदार इतिहास रहा है यह चुनिन्दा शहरों में से है जो विविधता से भरा है. अगले 25 वर्षों तक आपको ऊपर देश को गति देने का दायित्व है. आने वाले 25 सालों में देश की विकास यात्रा की बागडोर आपको संभालनी है .आगे का भारत कैसा हो उसपर काम करना होगा.
तकनीक में भारत को आगे ले जाना आपकी जिम्मेदारी
आने वाले समय में टेक्नोलॉजी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा बनाएगी. बिना तकनीक के जीवन अब अधुरा होगा. यह समय जीवन और तकनीक के प्रतिस्पर्धा का दौर है जिसमे आपको आगे बढ़ना होगा. तकनीक के एक्सपर्ट बनने के लिए आपने इतने वर्ष दिए है आपके लिए इससे बड़ा अवसर और कोई नही हो सकता. भारत के साथ-साथ आपके पास तकनीक के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपना योगदान देने का अवसर है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), एनर्जी एम्पॉवर, हाईटेक टेक्नोलॉजी , रोबोटिक युग , हेल्थ डिवाइस इन सब संभावनाओं में योगदान देने के लिए आपके लिए बहुत अच्छा मौका है. आपके पास आत्मनिर्भर भारत के लिए अधीर बनने का मौका है. भारत की कम्पनिया और प्रोडक्ट ग्लोबल बन्ने में आपका योगदान होना चाहिए.