गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पीएनबी का मुनाफा उछला

नई दिल्ली : सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1756.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 411.27 करोड़ रुपये की तुलना में 327 प्रतिशत अधिक है।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में वित्तीय परिणाम जारी करते हुये कहा कि विभिन्न मदों में प्रावधान में कमी आने से लाभ में बढोतरी हुयी है। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में बैंक की कुल ब्याज आय 30.7 प्रतिशत बढ़कर 26354.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 20154.02 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 9923 करोड़ रुपये रही है।
उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में बैंक का सकल एनपीए घटकर 6.96 प्रतिशत पर आ गया जबकि इससे पिछली तिमाही में यह 7.73 प्रतिशत पर रहा था और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 10.48 प्रतिशत पर था। इसी तरह से शुद्ध एनपीए भी गिरकर 1.47 प्रतिशत पर आ गया जबकि पिछली तिमाही में यह 1.98 प्रतिशत पर और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.8 प्रतिशत पर रहा था। गोयल ने कहा कि विभिन्न मदो के लिए 3444 करोड़ रुपये के प्रावधान किये गये हैं जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4906 करोड़ रुपये रहा था।

Leave a Reply