गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पॉक्सो आरोपी ने की आत्महत्या

धर्म परिवर्तन का आरोप

औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में पाक्सो के आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने कथित रूप से आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन के दवाब से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव बरके पुर्वा निवासी एक युवक ने शनिवार को जहर खा लिया था। जिसकी उपचार के दौरान आज (सोमवार) रिम्स सैंफई में मौत हो गयी।

जहर खाने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था जो आज वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक पास के ही गांव की रहनी वाली दूसरे धर्म की लड़की व उसके परिजनों पर आरेप लगा रहा है कि वह लोग उससे धर्म परिवर्तन कर लड़की से शादी व मकान उसके नाम करने का दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया था। युवक की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव बरके पुर्वा निवासी सरोजनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र रोहित कुमार (20) का थाना सहार क्षेत्र में लगने वाले एक पड़ोसी गांव इन्पामऊ निवासी दूसरे धर्म के युवक से दोस्ताना था। जिस कारण उसका अपने दोस्त के घर अक्सर आना जाना था। जहां पर उसकी दोस्त की बहन से भी बातचीत होती रहती थी। दोस्त, उसका पिता व मां एवं बिधूना निवासी रिश्तेदार उसके पुत्र का धर्म परिवर्तन कराकर अपनी बहन की शादी उसके साथ कराना चाहते थे।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि धर्म परिवर्तन के लिए उसका पुत्र तैयार नहीं हुआ और शादी के लिए मना कर दिया। जिससे नाराज होकर दोस्त की बहन, पिता व परिजनों ने मिलकर थाना सहार में मेरे पुत्र के खिलाफ रेप व पॉक्सों एक्ट में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। मृतक की मां ने बताया कि 15 नवम्बर की सुबह लगभग सात बजे लड़की का पिता, भाई अपने एक रिश्तेदार समेत चार अन्य लोगों के साथ चाकू गड़ासा आदि लेकर मेरे पुत्र व परिजनों को मारने के लिए मेरे दरवाजे पर आये। जहां पर उपरोक्त ने मेरे पुत्र से धमकी देते हुए कहा कि उनकी बात मान जाओ वरना जान से मार देंगे और माता पिता व परिवार वालों को जेल में डलवा देगे। इस दौरान वहां पर भीड़ लग गयी और गांव के लोगों के हस्तक्षेप से उनके लड़के की जान बच पायी। गांव से जाते समय उपरोक्त लोगों ने मेरे पुत्र व परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए पूरे परिवार को बरवाद करने की बात कहते हुए चले गये।
आरोप है कि उक्त लोग बराकर पीड़िता के पुत्र पर मुस्लिम धर्म अपना कर अपनी पुत्री का निकाह करने का दवाव बनाते रहे थे। जिससे क्षुब्ध व मजबूर होकर रोहित ने 18 नवम्बर को जहर खा लिया था और आज उसकी मौत हो गयी। मृतक की मां ने बताया कि जान देने से पूर्व पुत्र ने अपने मोबाइल में ब्यथा का पूरा वीडियो बनाकर छोड़ दिया था। जिसे हम लोगों ने बाद में देखा और सुना।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक रोहित कश्यप का एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिन्होंने 18 नवम्बर को जहर खा लिया जिसके बाद परिजन इन्हें इलाज के लिए सैंफई ले गये। जहां इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गयी है। यह सूचना मिलने पर प्रकरण की जानकारी की गयी तो पता चला कि छह सितम्बर को मृतक के विरूद्ध थाना सहार में 363 व 366 का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें पीड़िता की बरामदी के बाद 376 व पॉक्सोे की बृद्धि कर इनके खिलाफ चार्जशीट लगायी गयी थी।

तभी से यह जेल में था। तीन नवम्बर को यह हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था। जिसके बाद इन्होंने पीड़िता व परिवार से सम्पर्क किया। वीडियो के आधार पर बताया गया कि उन्होंने धर्म परिवर्तन व पीड़िता से शादी कर लेंगे तो वह मुकदमें में सुलह कर लेंगे जिससे रोहित क्षुब्ध हो गया और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार की तहरीर छह लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर एक लोग को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिये टीम लगा दी गयी है।

Leave a Reply