गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

राजस्थान में पुलिस प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह

अजमेर : राजस्थान में अजमेर जिले के पीसांगन उपखंड के मांगलियावास थानान्तर्गत ग्राम रुदलाई में रविवार को पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से एक नाबालिग का ‘बाल-विवाह’ रोक दिया गया । यह कार्यवाही चाइल्ड लाइन की स्टेट कंट्रोल को शिकायत के बाद सम्भव हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुदलाई निवासी राहुल काठात (16) का बाल विवाह होने जा रहा था। चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति की सतर्कता से और स्टेट कंट्रोल की सूचना पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया।
मौके पर पहुंच कर समझाने का काम शुरू हुआ और अन्ततः पीसांगन उपखंड अधिकारी रामकुमार ताड़ा ने नाबालिग राहुल के परिजनों को नाबालिग की शादी नहीं करने के लिए पाबंद कर दिया । इससे नाबालिग के विवाह का अवैध कृत्य रोकने में सफलता मिली।
उल्लेखनीय है कि मौके पर पुलिस एवं प्रशासन ने नाबालिग के उम्र की जांच की तो उसकी उम्र 15 साल आठ माह ही निकली। विवाह ब्यावर के रूपारेला से होने जा रहा बताया गया।

Leave a Reply