गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पुलिस ने किया इनामी शातिर बदमाश गिरफ्तार

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद पुलिस ने मंगलवार को 15 हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिकोहाबाद के थाना प्रभारी हरविंदर मिश्रा ने यह जानकारी दी है। उन्हाेंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश मुरैना जनपद निवासी दीपू उर्फ रवि‌ सेजकर को स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर‌ लिया गया है। जिसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं ।

पुलिस पूछताछ में शातिर बदमाश ने स्वीकार किया है कि 22 मार्च 2022 को काली मंदिर के पास .एक महिला के आभूषण लूटने की वारदात में वह सूरज और सानूं के साथ शामिल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार दीपू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है। संबंधित लूटपाट में पुलिस सूरज और सानू की गिरफ्तारी की कार्यवाही कर चुकी है, फरार दीपू पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

Leave a Reply