बरनाला : पंजाब के बरनाला में एक चिकन कॉर्नर पर चार लोगों ने रविवार देर रात पुलिस के एक सिपाही दर्शन सिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त बरनाला सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि रविवार देर रात 25 एकड़ क्षेत्र में स्थित चिकन कॉर्नर पर चार युवक शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद चिकन कॉर्नर मालिक ने जब उनसे पैसे मांगे तो उक्त युवक उनसे झगड़ा करने लगे। इस पर चिकन कॉर्नर मालिक ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पीसीआर और थाना सिटी वन बरनाला के ड्राइवर हैड कॉन्स्टेबल दर्शन सिंह अन्य कर्मचारियों के साथ पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाने लगे। इसी दौरान वहां पर एक आरोपित युवक परमजीत सिंह पम्मा निवासी गांव ठीकरीवाला ने ड्राइवर हेड कॉन्स्टेबल दर्शन सिंह पर पंच से हमला कर दिया। खून से लथपथ ड्राइवर हैड कांस्टेबल दर्शन सिंह को पुलिस ने सिविल अस्पताल बरनाला में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
थाना सिटी वन बरनाला की पुलिस ने आरोपित युवकों परमजीत सिंह पम्मा निवासी गांव ठीकरीवाला, जगराज सिंह राजा निवासी गांव रायसर और दो अन्य आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज करके उनकी तलाश में छापे मारना शुरू कर दी है।
डीएसपी बैंस ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजनों को सौंप दिया हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि हवलदार दर्शन सिंह बरनाला में अपनी ड्यूटी निभाते हुये शहीद हुआ। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को दो करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी जिसमें एक करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा एक्स ग्रेशिया के रूप में, जबकि एक करोड़ रुपए एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा बीमा के रूप में दिए जाएंगे। श्री मान ने कहा कि यह पहलकदमी राज्य में अमन और कानून की व्यवस्था बहाल रखने के लिए पंजाब के शूरवीर योद्धाओं द्वारा दिए बेमिसाल बलिदान के सम्मान के तौर पर है।
बरनाला में पुलिस कर्मी की हत्या
