गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

प्रशांत किशोर की कांग्रेस को ना , कहा पार्टी को नेतृत्व तथा इच्छाशक्ति की ज्यादा जरूरत

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए कहा है कि पार्टी को उनसे कहीं ज्यादा नेतृत्व तथा सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है जिससे सुधारों के जरिये बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हाल ही में ट्वीट कर यह जानकारी दी कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने का कांग्रेस अध्यक्ष का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है।
इसके कुछ देर बाद प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा , “ मैंने कांग्रेस पार्टी और उसके अधिकार प्राप्त समूह में शामिल होकर चुनाव की जिम्मेदारी उठाने के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। मेरा विनम्र विचार है कि पार्टी को उनसे कहीं ज्यादा नेतृत्व तथा सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है जिससे कि बदलाव पर आधारित सुधारों के जरिये बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जा सके। ”

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर के साथ चर्चा के बाद एक विशेषाधिकार प्राप्त समूह 2024 बनाने का एलान किया था। सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर से इस समूह के साथ साथ पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव किया था।

Leave a Reply