फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कारागार में आने वाले बंदियों को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए ताकि आगे चलकर यह बंदी समाज में सभ्य नागरिक बन सकें। श्री प्रजापति रविवार को फतेहगढ़ जिला कारागार का निरीक्षण करने जब पहुंचे तो जेलमुख्य गेट पर, उपस्थित गारद ने कारागार मंत्री को सलामी दी।
कारागार में, बन्दियों से सीधा संवाद करते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि कोई भी बंदी कारागार में आने पर, अपने माता-पिता भाई बहन तथा नाते रिश्तेदारों को असीम कष्ट देता है। यह बंदी के प्रारब्ध आशय पूर्व जन्म के कर्मों का फल बताया जाता है,ऐसे में बंदियों को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए, ताकि आगे चलकर यह,बंदी समाज में सभ्य नागरिक बन सकें।
उन्होंने बताया कि बंदी कारागार में रहते हुए, कारागार के विभिन्न व्यवसायों में, हस्तकला, एव कौशल विकास प्रशिक्षण में दक्ष होकर, एवं कारागार में संचालित विभिन्न सुधार कार्यक्रमों में रुचि लेकर, अच्छे सभ्य नागरिक करने का प्रयास करें।
यहां कारागार बंदियों से गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का जप की सलाह देते हुए कारागार मंत्री श्री प्रजापति ने रामचरितमानस से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए बंदियों से सीधे संवाद किया। बंदियो,से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप बंदियों से जाने अनजाने में जो भी अपराध हुआ है, उसका आप लोग पश्चाताप कीजिए, तथा घटित अपराध को भूल कर आत्म चिंतन करते हुए अपनी समस्त बुराइयों को कारागार में अंदर ही छोड़कर एवं यहां सीखे हुए हुनरो लोगों को कारागार से बाहर ले जाने की अपील की।
श्री प्रजापति का मानना है कि कारागार में सबसे अधिक जनसंख्या युवा वर्ग की है जो व्यतीत करने वाली हैं, ऐसे में युवा वर्ग बंदी अपने आचरण में सुधार लाएं ताकि उनके माता पिता एवं परिवारी जनों को दुख ना हो। उन्होंने बताया कि जो बंदी माता पिता को सुख नहीं दे सकता वह कभी भीसंसार में सुखी नहीं रह सकता। आपबंदी जन,कारागार से जब बाहर जाएं तो कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे पुनः आपको कारागार में आना पड़े। इस दौरान कई बंदी भावुक हो कर, रोने लगे, इन बंदियोद्वारा कारागार मंत्री के समक्ष भविष्य में पुनः कोई अपराध ना करने का संकल्प लिया गया।
यहां,कारागार में ऑडी ओपी के माध्यम से बनाए जा रहे हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग केंद्र का फीता काटकर श्री प्रजापति ने शुभारंभ किया तथा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से निर्मित होने वाले तकिया कवर दुपट्टा झालर,पर्दा आज का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एडीएम सुभाष चंद प्रजापति वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ पीएन पांडे एवं जेल अधीक्षक, कारापाल, आदि मौजूद थे।