चित्तौड़गढ़ : राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू क्षेत्र में एक आठ साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में आज सर्व समाज ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दरिंदगी की यह घटना गुरुवार शाम की है जब मासूम हैंडपंप से पानी लेकर आ रही दादी के पीछे पीछे चल रही थी और रास्ते में आरोपी ने उसे उठाकर दो किलोमीटर दूर जंगल में ले गया और ज्यादती करने के बाद उसे छोड़ फरार हो गया। घर पहुंचने पर बच्ची के गायब होने का पता दादी को लगा तो परिजनों ने रास्ते पर तलाश शुरू की तो रोते हुए बच्ची आते दिखाई दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने शुक्रवार को रिपोर्ट लिखवाई तब सबको घटना का पता चला।
घटना से आक्रोशित सर्व समाज ने आज नगर में रैली निकालकर उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की फास्ट ट्रैक न्यायालय में सुनवाई कर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। इसके साथ ही बेंगू बार संघ ने बैठक कर आरोपी की पैरवी नहीं करने का निर्णय भी लिया।