गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दिल्ली जल बोर्ड के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से जनता परेशान।

नई दिल्ली । जलबोर्ड कार्यालय केशवपुर में अपनी समय पर तनख्वाह नहीं मिलने एवं मांग करने पर अधिकारियों द्वारा नौकरी से निकाल देने की धमकी से तंग आकर सफाई कर्मियों ने आज आंदोलन शुरू कर दिया है।
अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें तीन-चार साल से 2 महीने में 3 महीने में सैलरी आती है ना किसी का पी एफ कटता है न कोई फंड ।हम लोग पांच साल से ₹14000 पर महीने में काम कर रहे है , लेबर अगर सैलरी के लिए बोलते हैं तो अधिकारी नौकरी से हटाने की धमकी देते हैं।
सफाई नहीं होने से लोगों के अस्त व्यस्त जीवन को देखने की कोशिश करते हुए जब फेडरेशन ऑफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने जब सफाई कर्मियों की व्यथा सुनी तो उन्होंने कहा कि ये तो सरासर गलत है।उन्होंने बताया कि जहां तहां जलबोर्ड के संबंधित अधिकारी अपने कामों को सही ढंग से अंजाम नहीं देते और इससे जनता को घोर कठिनाइयों का सामना करने पड़ता है। सोलंकी ने जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जल बोर्ड के उपाध्यक्ष से मांग की है कि सफाई कर्मियों की मांग को तत्काल संज्ञान में लेकर उनकी आवश्यकता को पूरा करने का आदेश दें ताकि वे अपने काम पर लौट सकें और अपना काम करें जिससे जन जीवन सामान्य हो सके।

Leave a Reply