नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 189 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 278 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 32 प्रतिशत कम है। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद कल देर रात यहां वित्तीय लेखाजोखा पेश किया जिसमें कहा गया है कि सितंबर 2023 को समाप्त इस तिमाही में उसका कुल व्यवसाय 198387 करोड़ रुपये रहा है जाे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 178977 करोड़ रुपये के कारोबार की तुलना में 10.85 प्रतिशत अधिक है। बैंक का सकल एनपीए 344 आधार अंक कम होकर दूसरी तिमाही में 6.23 प्रतिशत पर आ गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 9.67 प्रतिशत पर रहा था। इस तिमाही में शुद्ध एनपीए भी 36 आधार अंक सुधरकर 1.88 प्रतिशत पर आ गया।