गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पंजाब चुनाव: महिलाओं के लिए सिद्धू की बड़ी घोषणाएं

siddhu announcement for punjab election

नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब काग्रेस की तरफ से आने वाले आगामी पंजाब चुनावों के मद्देनजर महिलाओं के लिए कई चुनावी घोषणाएं की है। सिद्धू ने इन घोषणाओं को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करने की बात भी कही है। आज जब मीडिया के सामने उन्होंने इन घोषणाओं की जानकारी दी तो उन घोषणाओं में मुख्य तौर पर महिलाओं को खास तवज्जो दी गई है। सिद्धू  ने कहा अगर कांग्रेस पार्र्टी पंजाब में चुनाव में जीतती है तो वह पंजाब की बेटियों और गृहिणियों के लिए काम करेगी साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि महिलाऐं हर क्षेत्र में बराबरी के अपने लक्ष्य को पूरा करे इसके लिए उनको काग्रेस की तरफ से सशक्त बनाने की कोशिश है। हम चाहते है कि महीला अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपनी पहचान बना सके।

स्कूली छात्राओं को सम्मान राशी देगी कांग्रेस

चुनावी घोषणाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पंजाब में छात्राओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर देगी और छात्राओं को सम्मान राशि के तौर पर उनकी मदद करेगी। जो भी छात्रा पांचवीं कक्षा पास  करेगी उसको 5 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। दसवीं कक्षा पास करने पर छात्रा को 10 हजार रूपये तथा 11 वीं कक्षा में आते ही छात्रा को टैबलेट और कंप्यूटर बांटे जाएंगे ताकि वह आने वाली उच्च शिक्षाओं के लिए तैयारी कर सके। 12 कक्षा उत्तीर्ण करने पर हर छात्र को 20 हजार रूपये दिए जाएंगे।

उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं की बाधाओं को करेंगे दूर

उच्च शिक्षा के लिए स्कूल की पढ़ाई पूरी करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा जिसके तहत उनको पढ़ाई और अच्छे कॉलेज में दाखिले के लिए बिना किसी ब्याज के लोन दिया जाएगा ताकि आगे की पढ़ाई पूरी करने में उसे किसी भी तरह की बाधा ना हो इसके अलावा ऐसी छात्राएं जिनके कॉलेजों की दूरी उनके घर से 10 किमी या उससे अधिक होगी उन छात्राओं को ईको फ्रेंडली स्कूटी दी जाएगी। हर जिले में छात्राओं के लिए उनकी रुचि के अनुसार स्किल सेंटर खोले जाएंगे साथ ही अर्बन एम्प्लोयीमेंट मिशन के तहत कांग्रेस पांच लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेगी।

आम गृहणियों के लिए कांग्रेस की घोषणाएं

सिद्धू ने स्कूल कॉलेज की छात्राओं के अलावा घरों में काम करने वाली सामान्य गृहिणियों के लिए भी काई घोषणाएं की है जिसमे उन्होने कहा है कि हर महिला को पंजाब में हर महीने 2 हजार रूपये की राशि दी जाएगी इसके अलावा साल में 8 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। महिलाओं को राहत देने के लिए सिद्धू ने यह भी जानकारी दी कि प्रॉपर्टी खरीदते समय अगर किसी महिला की नाम पर जमीन खरीदी जाती है तो कांग्रेस उस जमीन पर लगने वाले रजिस्ट्रेशन टैक्स को बिलकुल माफ़ कर देगी।

Leave a Reply