2 दिन में 535 सांसदों ने शपथ ली, 8 बाकी; लोकसभा स्पीकर का चुनाव कल
नई दिल्ली। राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे। इंडिया की बैठक के बाद रात 9: 30 बजे इसका ऐलान किया गया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है।
उधर, संसद सत्र के दूसरा दिन भी सांसदों को शपथ दिलाई गई। अब तक कुल 535 सदस्यों ने लोकसभा की सदस्यता ली। 8 सांसद शपथ नहीं ले सके। इनमें ञ्जरूष्ट के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी और शेख नुरुल इस्लाम, सपा के अफजल अंसारी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, निर्दलीय अमृतपाल सिंह और शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद शामिल हैं। सिंह और राशिद फिलहाल जेल में हैं।
स्पीकर का चुनाव कल, सुबह 11 बजे वोटिंग
लोकसभा स्पीकर का चुनाव कल होगा। वोटिंग सुबह 11 बजे से होगी। नाराज विपक्ष ने हृष्ठ्र के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश को उतार दिया। विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया। उधर, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस डिप्टी स्पीकर के पद पर अभी से सहमति चाह रही थी। भाजपा-कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया।
सांसदों के शपथ के दौरान राहुल गांधी ने जय हिन्द और जय संविधान का नारा लगाया। हैदराबाद से ्रढ्ढरूढ्ढरू के सांसद ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। वहीं बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने हिन्दू राष्ट्र की जय का नारा लगाया। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो जय अयोध्या, जय अवधेश के नारे लगे। चर्चा मणिपुर को लेकर भी रही।
राहुल बोले- डिप्टी स्पीकर का पद दें, हम स्पीकर का समर्थन करेंगे
संसद सत्र का दूसरा दिन शुरू होने से पहले ही स्पीकर को लेकर खबरें सामने आने लगीं। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और एनडीए कैंडिडेट के लिए समर्थन मांगा। खड़गे ने कहा- डिप्टी स्पीकर का पद दीजिए, समर्थन देंगे।
राहुल संसद पहुंचे और मीडिया से कहा- राजनाथ जी ने खड़गे जी को फोन किया था। हमने अपनी मांग रखी है। राजनाथ जी ने फोन करने को कहा था, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया। जब राजनाथ सिंह से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- खड़गे जी सीनियर लीडर हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं।
राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे
