जबलपुर : मोहन यादव ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी पारे में भी कांग्रेस का कुछ अता-पता नहीं है और गांधी ने ना तो कांग्रेस को गंभीरता से लिया और ना ही चुनाव को। यादव ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी जो बोलते हैं उसमें ना तो कोई तथ्य होता है और ना ही कोई गंभीरता होती है। उनकी बातों पर भरोसा कौन करता है। उनकी खुद की पार्टी में भी लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी पारा चढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस के अते-पते ही नहीं है। कांग्रेस बहुत पीछे रह गई है। इसका जवाबदार अगर कोई है तो वो राहुल गांधी हैं, उन्होंने न ही कांग्रेस को गंभीरता से लिया और ना ही चुनाव को। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि अभी भी समय है, कांग्रेस अपने अंतर विरोध से बाहर आएगी और आत्म अवलोकन करेगी।
राहुल ने ना कांग्रेस को गंभीरता से लिया, ना चुनाव को
