भोपाल : राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री गांधी कल सुबह भिंड जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। भिंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है।