गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पंचायत सचिव के घर पर छापा:15 पंचायतों की सील, कैशमेमो सहित अन्य साम्रगी जप्त

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले की लहार जनपद के जमुहां पंचायत सचिव के घर पर छापा मारा। छापे में पंचायत सचिव घर से आसपास की पंद्रह पंचायत की सील और कैशमेमो सहित अन्य सामान जब्त किया गया। छापामारी के बाद कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने कल जिले की मिहोना तहसील में जनसुनवाई की। इस दौरान शिकायत आई, जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत जमुआं का सचिव संतोष विश्वकर्मा घर से ही पंचायत के कार्यों का संचालन करता है। उक्त सचिव द्वारा सिर्फ जमुहां में ही नहीं, बल्कि दो दर्जन से अधिक पंचायत के सचिवों का काम खुद करता है। उक्त सचिव फर्जी बिल तैयार करता फर्जी मेमो पर भुगतान करवाता है। साथ ही, उक्त पंचायत का डोंगल भी उपयोग करता है। फर्जी काम दिखाकर हर वर्ष करोड़ों रुपए का शासन को चपत लगा रहा था।
शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और कल जिले के लहार के नायब तहसीलदार के साथ मिलकर उस सचिव के घर देर रात में छापामार कार्रवाई की। सचिव द्वारा अपने मकान के अंदर ही एक रूम में कंप्यूटर सेट लगाया हुआ था। इस कंप्यूटर सेट के माध्यम से ही करीब 15 से अधिक पंचायत का काम किया करता था। छापामारी के दौरान कलेक्टर ने 15 सचिव और सरपंचों की सील जब्त की। साथ ही कैश मेमो जब्त किए। इसके अतिरिक्त कई पंचायत का हिसाब भी मिला है।

Leave a Reply