हैदराबाद : तेलंगाना में आयकर विभाग अधिकारियों ने मंगलवार को पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता विवेक वेंकटस्वामी के आवासों एवं दफ्तरों की तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों में मंगलवार को तड़के सोमाजीगुडा हैदरााद, मंचेरियाल तथा बेगमपेट में वेंकटस्वामी के दफ्तरों में छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक आयकर अधिकारियों में ये कार्रवाई उनकी कंपनी में आठ करोड़ रुपये के लेनदेन की सूचना पर की।