गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मथुरा के लिए रेलवें का बड़ा ऐलान

फर्रूखाबाद: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने कहा कि रेलवे बोर्ड से मेमो ट्रेन की रैक मिलते ही कानपुर के रावतपुर रेलवे स्टेशन और मथुरा के बीच दो जोड़ी ट्रेन चलाई जाएंगी।
आशुतोष पंत ने इज्जतनगर मण्डल के बदायूं-कासगंज स्टेशनों का स्पेशल ट्रेन निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन के मालगोदाम प्लेटफार्म पर व्यापारियों को माल लोड व अनलोड करने के लिये अनुमानित ढाई करोड़ रूपये की लागत से दो नई रेललाइनें बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है जो आगामी तीन माह में पूरा हो जायेगा।
उन्होने बताया कि रेलयात्रियों की परेशानियों को देखते हुये फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-5 को एक नम्बर और उसके बाद के प्लेटफार्म नम्बर-2-3-4 तथा एक नम्बर प्लेटफार्म को 5 तथा मालगोदाम प्लेटफार्म नम्बर-6 के रूप में आगामी 5 मई 2022 तक बदल दिये जायेंगे। हाल में ही नवनिर्मित हुये स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मों पर करीब पांच करोड़ रूपये की लागत आयी है। यहां स्टेशन पर भीषण गर्मी में चार खराब ठण्डे पानी वाले वाटर कूलरों भी उन्होने जल्द ही ठीक कराने के निर्देश दिये।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने बताया कि रेलवे बोर्ड से मेमो ट्रेन रेग मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे के रावतपुर (कानपुर)-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा के मध्य दो जोड़ी ट्रेनें चलाई जायेंगी। इस अवसर पर एकडीआरएम अजेय वार्ष्णेय, सीनियर डीएसओ नीतू, सीनियर डीसीएम रोहित गुप्ता, वाणिज्य अधीक्षक सीपी पटेल, डीसीआई अमित कुमार, स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र कुमार शाक्य, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक धर्म सिंह मीणा, आरपीएफ व जीआरपी का स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply